Gold Silver

पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया घेराव

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर सर्दी में पीने के पानी की समस्या को लेकर हनुमान नगर वह चौधरी कॉलोनी के निवासियों घेराव कर नियमित रूप से पानी की सप्लाई की मांग रखी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता मोहन, मनीष सोनी ने बताया कि हनुमान नगर ,चौधरी कॉलोनी के निवासी पिछले कई दिनों से पीने के पानी की मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे,इस सर्दी के मौसम में क्षेत्र वासियों को पीने के पानी की समस्या आ रही है तो गर्मी के दिनों में कितनी समस्या होगी उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सुराणा ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन जलदाय विभाग हर बार अश्वासन देकर अपना पल्ला झड़ा लेते है। आज तक पानी पहुंचने की समस्या को दूर नहीं किया है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।

Join Whatsapp 26