महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हुए हमले के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो

महिला रेजिडेंट डॉक्टर पर हुए हमले के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मानसिक रोग विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर तुलसी पर मंगलवार रात को हुए हमले के विरोध में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से चलाये जा रहे आंदोलन की कड़ी में गुरुवार शाम को रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज से अंबेडकर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। चिकित्सक इस बात का विरोध कर रहे है कि पीबीएम हॉस्पिटल कैंपस में पिछले दो महीने में चार महिला रेजिडेंट डॉक्टर्स पर हमले की घटना हो चुकी है। यह सभी घटनाएं उनके हॉस्टल के बाहर और अंदर हुई, लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। वार्डन और विभागाध्यक्षों को इस संबंध में शिकायतें भी की गई, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे। जिसके चलते मजबूरन रेजिडेंट्स चिकित्सकों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |