Gold Silver

पानी के लिए मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। कुम्हारों के मौहल्ले में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके विरोध में सोमवार को मौहल्ले की महिलाएं व पुरुषों ने मटकियां फोड़ प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि मौहल्ले में 15 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण भयंकर पानी की किल्लत आ चुकी है। मौहल्ले में कुछ परिवार ऐसे भी है जो कि टैंकर से पानी डलवाने में आर्थिक रूप से असमर्थ है और दिनोंदिन गर्मी बढ़ रही है जिसमें पानी की लागत भी अधिक होगी। लोगों ने बताया कि आगामी तीन महीन तक नहर बंद रहेगी तो सोचो यहां क्या हालात होंगे। इसी चिंता व रोष के चलते आज मौहल्ले की महिलाएं व पुरुष हाथों में मटकियां लेकर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया।

Join Whatsapp 26