नगर निगम व पार्षद की लापरवाही का दंड भोग रहे क्षेत्रवासी,देखे विडियो

नगर निगम व पार्षद की लापरवाही का दंड भोग रहे क्षेत्रवासी,देखे विडियो

बीकानेर। बीकानेर में नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद की लापरवाही का नतीजा क्षेत्र के वांशिदों को भुगतना पड़ता है। जिसकी बानगी आज देखने को मिली। जब जस्सूसर गेट के 15 नंबर स्कूल के पीछे टूटी नालियां व गंदगी के फैलाव के चलते न केवल एक बाइक सवार फिसल गया। बल्कि एक वृद्ध गिरकर गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी है और नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियां में गंदगी पसरी रहती है। जिसके चलते आज एक हादसा हो गया। जिसके चलते मोहल्लेवासियों में रोष है। यहां के वांशिदों ने बताया कि अनेक बार नगर निगम में भी इस बारे में शिकायत की और वार्ड पार्षद को भी बताया। लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। आएं दिन कोई न कोई छोटा हादसा होता रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि बुधवार को भी एक वृद्ध नाली को पार करते हुए यहां बने गढ्ढे में गिर पड़ा। वहीं दूसरी ओर सामने से आ रहा मोटरसाईकिल सवार भी स्लिप हो गया। टूटी नाली व नालियों में पसरे गंदले पानी के कारण यहां के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। एक ओर तो कोविड जैसी गंभीर बीमारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर मोहल्लों में इस तरह पसरी गंदगी से रोग को ओर बढ़ावा मिल रहा है।

https://youtu.be/pwN9HhBpFcU

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |