
बीकानेर में लूटपाट की घटनाओं से आशंकित हैं शहरवासी, पुलिस के हाथ ख़ाली






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से शहरवासी आशंकित हैं । शहरवासी अपने आप को डरा सा महसूस कर रहे है। अभी तक पुलिस के हाथ ख़ाली है , लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है ।
आज फिर एक युवक के साथ मोबाइल छिन ले जाने की घटना हुई
अभी तीन दिन पहले एक महिला के साथ चैन झपट ले जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक युवक के साथ मोबाइल छिन ले जाने की घटना हुई है। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना इलाके में पुरानी जेल रोड पर मोटरसाइकिल पर सवाल दो युवकों द्वारा पैदल चल रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल छिन ले भागे। हालांकि पीडि़त युवक ने शोर भी मचाया लेकिन नकाबपोश ये दोनों युवक मोटरसाइकिल पर तेज गति से फरार हो गये।


