रेजीडेंट डॉक्टर्स ने की संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा, कल रात से ठप हो जाएगी पीबीएम की व्यवस्था

रेजीडेंट डॉक्टर्स ने की संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा, कल रात से ठप हो जाएगी पीबीएम की व्यवस्था

खुलासा न्यूज़, बीकानेर ।  रेजीडेंट डॉक्टर्स ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। सोमवार रात आठ बजे के बाद बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से जुड़े पीबीएम अस्पताल में सभी रेजीडेंट्स हड़ताल पर चले जाएंगे।  ऑल रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा ने  बताया कि लगातार 7 दिन से आन्दोलनरत रेजीडेंट डॉक्टर्स की बात पर सरकार गौर नहीं कर रही है। ऐसे में आल रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने रविवार को ऑनलाइन जनरल बॉडी मीटिंग में सोमवार रात 8 बजे से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। अब तक इमरजेंसी सेवाओं में रेजीडेंट डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे थे लेकिन कल शाम आठ बजे बाद व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप हो जाएगी। दरअसल, सात दिन से आंदोलन कर रहे इन डॉक्टर्स की मांगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |