खुशखबरी: इस आवासीय योजना से हटेगी रेरा की रोक, 1600 आवंटियों को मिलेगी राहत

खुशखबरी: इस आवासीय योजना से हटेगी रेरा की रोक, 1600 आवंटियों को मिलेगी राहत

खुशखबरी: इस आवासीय योजना से हटेगी रेरा की रोक, 1600 आवंटियों को मिलेगी राहत

बीकानेर। जोड़बीड़ आवासीय योजना के विस्तार मामले में कुछ दिन पूर्व बीकानेर विकास प्राधिकरण को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) की ओर से मिले नोटिस के बाद बीडीए ने रेरा को जवाब भेज दिया है। माना जा रहा है कि बीडीए को मिला नोटिस जल्दी ही विड्रा होगी। सूत्रों की माने तो सुनवाई हो चुकी है, निर्णय भी हो गया है सिर्फ आदेश होना शेष है।

बीडीए की ओर से भेजे गए जवाब में कहा गया था कि वास्तुकला के अनुरूप 250 हेक्टेयर भूमि पर ये योजना तैयार की गई थी। जो लगभग 25 लाख वर्ग मीटर है। इसमें सभी वर्गों के लोगों के लिए 5438 भूखंड काटे गए हैं। आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के अलावा संस्थागत क्षेत्र भी होगा। इसमें केंद्र, राज्य सरकार और अन्य संस्थानों के कार्यालयों के लिए भूमि आरक्षित होगी। बैंकों, डाकघरों के लिए भूमि आरक्षित है। केंद्रीय पार्क और अन्य क्षेत्रीय पार्क, सुविधा क्षेत्र और चौड़ी सड़कें होंगी।

आवासीय के लिए 113.15 हेक्टेयर, कॉमर्शियल के लिए 19.65 हेक्टेयर, इंस्टीटयूशनल के लिए 13.83 हेक्टेयर,पार्क के लिए 10.38 हेक्टेयर,पार्किंग के लिए 01.62 हेक्टेयर, सड़कों के लिए 91.37 हेक्टेयर एरिया आरक्षित किया गया है। बीडीए ने लिखा कि 5438 भूखंडों में से लगभग 1200 भूखंड एक मई 2017 से पहले आवंटित किए जा चुके हैं। ये भूखंड योजना के सभी 4 ब्लॉकों में फैले हुए हैं। लगभग 800 आवासीय भूखंडों के लीज डीड एक मई 2017 से पहले ही जारी किए जा चुके थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |