
भुजिया मैन्यू फैक्चरिंग एसोसिएशन के नये अध्यक्ष के लिये मांगे आवेदन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पापड़ भुजिया मैन्यू फैक्चरिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वगीय घेवरचंद मुसरफ के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त अध्यक्ष पद के लिए 10 सितंबर तक प्रतिनिधियों के आवेदन मांगे गए है। 10 तारीख तक योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन उपाध्यक्ष रोहित कच्छावा को जमा करवा सकते है। कच्छावा ने बताया कि संगठन या उससे जुड़े सदस्यों ने किसी भी प्रकार से किसी को कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व नहीं सौंपा है। संगठन में स्वच्छ लोकतांत्रिक तरीके से अपना अध्यक्ष व कार्यकारिणी चुनता आया है।आगे भी इसी परम्परा का निर्वहन किया जाना है। जिसको देखते हुए नये अध्यक्ष के चयन के लिये आवेदन मांगे गए है। इन आवेदनों के बाद ही संगठन के तय संविधान के अनुसार नये अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। फिलहाल कार्यवाहक अध्यक्ष के लिये वर्तमान में कार्यकारणी के सदस्यों व अन्य किसी सदस्य की इस हेतु सहमति नहीं हुई है। अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष रूप से चुनावी प्रकिया द्वारा ही किया जाएगा।


