[t4b-ticker]

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व खारा औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व खारा औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खारा औद्योगिक क्षेत्र की POP फैक्ट्रियों को प्रदूषण के नाम पर चुनिंदा लोगों द्वारा परेशान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी एवं खारा औद्योगिक क्षेत्र संघ के अध्यक्ष श्री परविंद्र सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर बीकानेर को खारा औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि खारा औद्योगिक क्षेत्र की POP फैक्ट्रियों को कुछ चंद ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण के नाम पर लगातार निशाना बनाया जा रहा हैए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि वास्तविकता यह है कि क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियाँ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल RSPCB के नियमों व मानकों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए संचालित हो रही हैं। उद्योग संघ ने बताया कि वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सभी इकाइयों को स्वेच्छा से सिंगल शिफ्ट में चलाया जा रहा है तथा मिनरल जोन की सड़कों पर नियमित जल छिड़काव की व्यवस्था सभी इकाइयों द्वारा की जा रही हैए ताकि वायु प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके। व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि इस गंभीर विषय के समाधान हेतु खारा उद्योग संघए ग्राम पंचायत, RICCO एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएए जिससे स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआए तो खारा औद्योगिक क्षेत्र की POP फैक्ट्रियों पर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है, जिसका सीधा असर स्थानीय रोजगार और व्यापार पर पड़ेगा। खारा औद्योगिक क्षेत्र संघ के अध्यक्ष श्री परविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम पंचायत से संवाद और बातचीत के माध्यम से हल निकालने का प्रयास कियाए लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई गई। कुछ लोग पूरे गाँव में भ्रम फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। इस अवसर पर खरा उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री परविंद्र सिंह, सचिव श्री प्रकाश सोनावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी व्यापार मंडल सचिव संजय जैन सांड, शिवनारायण दिलोईया, अरुण कुमार बांठिया राजेश चावला, नरेश राजपुरोहित, ईश्वरचंद बोथरा, सीताराम दिलोईया, हिमांशुसिंह, श्योपत बिश्नोई प्रभात, हरीश परिहार, राजेंद्र, संतोष खिचड़ सहित अन्य व्यापारी एवं उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने उद्योग प्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए मामले में उचित आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp