[t4b-ticker]

शाम को आयेगी भरतपुर से आये सैंपलों की रिपोर्ट

बीकानेर। कई दिनों बाद बीकानेर में कोरोना से जुड़ी राहतभरी खबर आई। खबर यह कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती पांच पॉजिटिव व्यक्तियों की लगातार दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से शाम को छुट्टी दी जायेगी। वहीं भरतपुर से आये सैंपलों की भी शाम को रिपोर्ट आयेगी। इनको छुट्टी मिलने के बाद अब बीकानेर में 24 पॉजिटिव केस रह जायेगें। बीकानेर से जुड़ी इन राहतभरी खबरों के बीच ही चिंता इससे बढ़ गई है कि प्रदेश में हालात बिगडऩे लगे हैं। बड़ी तादाद में सैंपल की संख्या बढऩे से बीकानेर में भी लगभग 1000 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी शाम को रिपोर्ट आ जाएगी।
ससुराल मिलने आया आज वाला पॉजिटिव
आपको बता दे कि गुरूवार को बीकानेर में आने वाला पॉजिटिव दो दिन पहले ही जयपुर से बीकानेर अपने ससुराल आया। जिसकी तबीयत खराब होने के बाद उसने स्वयं जांच करवाई। जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद सिविल लाईंस स्थित शांति विला टावर पहुंची सीएमएचओ की टीम ने यहां रह रहे लोगों को जांच के लिये क्वारेन्टाइन सेन्टर ले गये। बताया जा रहा है कि भ्रमण पथ होने के चलते यहां शाम तक निषेधाज्ञा लगा दी जाएगी।

Join Whatsapp