Gold Silver

तीन साल पूरे : गहलोत सरकार के टॉप मंत्री भंवरसिंह भाटी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए जो बड़े काम हुए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गहलोत राज के तीन साल पूरे हो गए है। बीकानेर संभाग में भंवरसिंह भाटी टॉप पर रहे है। मंत्री बनने के बाद भाटी ने करीबन करीबन सभी वादे पूरे कर दिए है, कुछ एक बाकी है, जिन्हें पूरा करने में लगे हुए है। उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए अपने क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि चार कॉलेज स्वीकृत किए। इसके अलावा बज्जू में SDM ऑफिस खोलना भी भाटी की बड़ी उपलब्धि है। साथ ही बज्जू खालसा नाम से एक नई पंचायत समिति बनाना एतिहासिक कार्य हैं।

 सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर खुलासा न्यूज टॉप मंत्री भंवरसिंह भाटी का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहा है…

भंवर सिंह भाटी दूसरी बार विधायक बने और कांग्रेस सरकार में विधायक बनने का उनका पहला अवसर था। ऐसे में उन्होंने श्रीकोलायत में अपनी घोषणाओं के अनुरुप काम का प्रयास किया है। श्रीकोलायत के अस्पताल में अधिकतम उपकरणों का बंदोबस्त करवाने की घोषणा की थी। आज इस अस्पताल में स्टॉफ भी पूरा है और काम भी हो रहा है।

बड़े काम जो हुए

1. बज्जू में SDM ऑफिस खोला है।

2. 4 कॉलेज बिल्डिंग बन रही है।

 

Join Whatsapp 26