[t4b-ticker]

बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 फाईनल जीता रेपो कंपनी ने

बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 फाईनल जीता रेपो कंपनी ने

खुलासा न्यूज़। बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित BCTA IT CUP 3.0 के दूसरे दिन आज सेमीफाइनल खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुकेश सोनी व उनकी टीम ने शिरकत की। ओर हमारे साथ क्रिकेट भी खेला। जिसमें पहला मैच एन पी ए वी और रेपो के बीच खेला गया व दूसरा मैच बी केम और लॉजिबर्ड के बीच खेला गया। जिसमें रेपो ओर बी केम ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच का रोमांच अंत तक देखने को मिला जिसमें रेपो ने मैच जीत कर सभी को चौंका दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश स्वामी, सचिव विजय तातेड, उपाध्यक्ष राकेश सिंघी,कोषाध्यक्ष मोहित कुमार पुगलिया, मधौक मूंधड़ा,विकास पंवार,योगेश झा,निशांत पारीक,मनीष सिंघल विकास कैली योगेश गुप्ता मानवेंद्र सिंगल मधुसूदन शर्मा प्रेम गहलोत राजकुमार पाल विकास राजपुरोहित मोहित गाबा आदि और कंपनियों के बाहर से आए हुए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे व समस्त मेंबर्स का पुरा सहयोग रहे

Join Whatsapp