प्रजापति सेवा संस्थान की कार्यकारणी का पुनर्गठन,ये बने पदाधिकारी

प्रजापति सेवा संस्थान की कार्यकारणी का पुनर्गठन,ये बने पदाधिकारी

बीकानेर। प्रजापति सेवा संस्थान की आम सभा का आयोजन गंगाशहर बीकानेर में रखा गया। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी नारायणराम मंडावरा ने की। सभी के परिचय केे साथ सभा को प्रारम्भ किया गया संस्थान अध्यक्ष बद्री जाजपरा ने संस्थान का आय व्यय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभा में उपस्थित गणमान्य लोगो ने विचार-विमर्श कर प्रजापति सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर नारायणमल जाजपरा,अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी नंदलाल कवाडिया को, सचिव पद पर रामलाल मंडावरा को, कोषाध्यक्ष पद पर पवन छापरवाल को, उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल छापरवाल को, उपसचिव पद पर दिनेश निराणिया को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त संस्थान के सभी पदाधिकारियों को नारायणराम मंडावरा ने माला पहनाकर स्वागत किया। सभी गणमान्य लोगो ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ बधाई दी। इस दौरान सभा में गंगाराम मंडावरा, आसुराम कवाडिया, पूनमचन्द जाजपरा, शिव कपूपरा,डॉ. श्रवण प्रजापत, देवकरण कपूपरा, नरेश छापरवाल, द्वारकाप्रसाद, मघाराम निराणिया, नथूराम सामाजिक बन्धु उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |