सुप्रसिद्ध चिंतक, विचारक व मोटिवेशनल गुरु ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन 14 दिसंबर 25 को बीकानेर में

सुप्रसिद्ध चिंतक, विचारक व मोटिवेशनल गुरु ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन 14 दिसंबर 25 को बीकानेर में

सुप्रसिद्ध चिंतक, विचारक व मोटिवेशनल गुरु ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन 14 दिसंबर 25 को बीकानेर में
बीकानेर। प्रसिद्ध चिंतक, विचारक व मोटिवेशनल गुरु ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन 14 दिसम्बर 25 रविवार को नापासर-रिडमलसर सर्किल के पास स्थित गणेशम् रिसोर्ट में ’’नया संकल्प, नया जीवन’ विषय पर शाम चार बजे विशेष व्याख्यान देंगी। ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन के कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बीकानेर की संभागीय प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि बीकानेर में इस तरह का कार्यक्रम आत्म-जागृति, प्रेरणा और परिवर्तन की एक सुन्दर शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि शिवानी बहन को अनेक राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। उन्हें विश्व मनोरोग संघ की ओर से 2017 में सद्भावना राजदूत नियुक्त किया। वहीं मार्च 2019 में मानव व्यवहार में बदलाव लाने में उनकी भूमिका के लिए भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। नारी शक्ति पुरस्कार, भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने में काम करने वाली व्यक्तिगत महिलाओं व संस्थाओं को दिया जाने वाला महत्वपूर्ण पुरस्कार है।
बी.के.कमल ने बताया कि 31 मई 1972 को पुणे में जन्मी राजयोगिनी बहन शिवानी वर्मा 1996 से ब्रह्माकुमारीज विश्व आध्यात्मिक संगठन की शिक्षा केन्द्र में राजयोग ध्यान की अभ्यासकर्मा और शिक्षिका रही हैं । आत्म परिवर्तन पर केन्द्रित उनका व्यापक रूप से लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ’’अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज’’ पहली बार 2007 में प्रसारित हुआ। वर्तमान में शिवानी बहन भारत में ब्रह्माकुमारी के आध्यात्मिक आंदोलन की उपदेशिका है। उन्होंने बताया कि शिवानी बहन ने पूणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की । शुरुआत में वे ब्रह्माकुमारीज की टेलीविजन प्रस्तुतियों में पीछे काम करती थीं, लेकिन 2007 में जब वरिष्ठ शिक्षकों की अनुपलब्धता हुई तो उन्हें सटीक, तार्किक व प्रेरणादायक जवाब देने पर मंच पर पहचान मिली। उन्होंने जीवन मूल्यों, आत्म प्रबंधन, आंतरिक शक्तियों, रिश्तों में सामंजस्य, कर्म के कानून एवं उपचार, आत्म सशक्तिकरण, आत्म अनुशासन, बी.के. संगठन के बारे में आध्यात्मिकता और जीवन जीने की कला पर कई एपिसोड बनाए जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |