
बीकानेर के जाने माने फिजियो थैरेपिस्ट अमित पुरोहित हादसे में बाल बाल बचे






बीकानेर | व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्रमें शनिवार रात को एक कार ने स्कॉर्पियो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह पलट गई। स्कॉर्पियों में सवार व्यास कॉलोनी निवासी
फिजियोथेरेपिस्ट अमित पुरोहित,उनकी पत्नी अनुराधा और दो साल की बच्ची आराध्या को गाड़ी के कांच
तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। घटनाशनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे व्यास कॉलोनी स्थित यूको बैंक केपास की है। पीड़ित फिजियोथेरेपिस्ट अमित पुरोहित ने बताया कि वे अपने
रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे।इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार बाहर कार ने उनकी स्कॉर्पियो को इतनी
जोरदार टक्कर मारी कि वह पलट गई। दुर्घटना के बाद उन्होंने
निकलने की कोशिश की, लेकिन फाटक जाम होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। हादसे को देखआसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्कॉर्पियो के कांच
तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। इस दौरान शीशपाल नामक युवक के कांच लगने से उसके हाथ से खूननिकलने लगा। हादसे की सूचना के बाद व्यास कॉलोनी थाना पुलिस भी
मौके पर पहुंच गई। रविवार रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।


