रेंज में हुए हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी

रेंज में हुए हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी

बीकानेर । महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार को हुए हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी। सेना मुख्यालय से इसके आदेश जारी हा़े गए हैं। महाजन रेंज में तोपाभ्यास के दौरान टैंक टी-72 बीए का बैरल फट गया था। इससे टैंक में आग लग गई। टैंक में सवार कमांडर और सहायक कमांडर बाहर निकलने में सफल हा़े गए, जबकि चालक साबिर खान बाहर नहीं निकल सका। आग में झुलसने से उसकी मृत्यु हा़े गई। सैन्य मुख्यालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। फायरिंग अभ्यास के दौरान मृत्यु होने पर साबिर खान को शहीद का दर्जा देने की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि साबिर खान ड्यूटी पर था और अभ्यास कर रहा था। उसे शहीद माना जाना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |