रेंज एरिया की सीमा पर सटे गांवों में हमला

रेंज एरिया की सीमा पर सटे गांवों में हमला

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज एरिया की सीमा पर सटे गांवों में टिड्डी दल ने हमला कर कर दिया है। टिड्डी दल व उसका फाका खेतों में खड़ी फसलों का चट कर रहा है तथा इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। भीखनेरां के सरपंच देवीलाल धतरवाल ने बताया कि महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज की सीमा पर सटे गांव रेखमेघाणा व भीखनेरां की रोही में काफी मात्रा में टिड्डी दल पहुंच गया है। लेकिन टिड्डी दल पर नियन्त्रण के लिए टिड्डी नियन्त्रण विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे है। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में एक-दो दिन में टिड्डी के आक्रमण से किसानों की फसलें तबाह होने के आसार बने है। सरपंच धतरवाल ने बताया कि रेंज क्षेत्र में बड़ी तादाद में टिड्डी दल व फाका है।अब उसका रूख दो-तीन दिनों से गांवों की तरफ होने से किसानों चिन्तित है। पिछले महीने बीकानेर जिले में टिड्डी दल के आगमन के बाद से ही किसान चिंतित थे। यहां से एक बार टिड्डी दल तो चला गया था लेकिन बड़ी मात्रा फाका छोड़ गया था। उसके बाद से उसमें से टिड्डीयां पनपने लगी थी। टिड्डी नियन्त्रण विभाग व कृषि विभाग के दल ने जहां-जहां टिड्डीयां व फाका मिलने की सूचना थी। वहां उन्होंने रासायनिक छिड़काव भी किया था लेकिन पूरी तरह से यह काम नहीं हो पाया था। मौसम परिवर्तन के साथ ही टिड्डीयों व फाका के लिए अनुकूलता भी बढ़ गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |