
बीकानेर में हुई रेनोल्ट ट्राइबर की लाँचिंग





बीकानेर। प्रमुख कार कम्पनी रेनोल्ट की बहु प्रतिक्षित एवं बिलकुल नये गेम चेन्जर के रूप में रेनोल्ट ट्राईबर को समारोह पूर्वक लाँच किया गया। कंपनी के अधिकृत डीलर रौनक रेनोल्ट में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि भारती नथानी (जिला परिवहन अधिकारी) थी। इस अवसर पर डीलरशिप के प्रबंध निदेशक जुगल राठी ने बताया कि यह कार 4.95 लाख रूपये की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लाँच की गई। यह 4 मॉडल में उपलब्ध रहेगी। साथ ही बी-सेगमेण्ट कार खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रस्ताव देगी।
4 मीटर से व्यवहारिक सुविधाएं मौजूद है। राठी ने बताया कि कार ने 4 मीटर से कम की श्रेणी में भी 1 से 7 लोगों को आराम से समायोजित करने की उपलब्धि हासिल की है। इसकी खासियत यह भी है कि 5 सीट के कॉन्फिग्रेशन की श्रेणी में इसकी बूट कपैसिटि सबसे अधिक है। इसके हर मॉडल में 50 हजार रूपये का अंतर रखा गया है।
जिसमें ग्राहकों को हर स्तर पर फायदा मिलेगा। इस कार में अलग-अलग प्रकार के सीटिंग मोड है। लाइफ मोड में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं तो ट्राईब मोड में बैठने की क्षमता का पूरा उपयोग किया जा सकता है। सरफर मोड में विशिष्ट आकार की वस्तुएं समायोजित होती है। तो कैंप मोड में 2 लोगों के बैठने की जगह बनती है। लाँचिंग समारोह में पत्रकार मधु आचार्य, रामरतन धारणिया, सुनील सेठिया, सुरेन्द्र बांठिया, किसन लोहिया, वेद व्यास, पत्रकार केके सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


