बीकानेर: लंबे समय बाद एक बार फिर एक्शन मोड में निगम, यहां से हटाया अतिक्रमण, देखें वीडियो
बीकानेर: लंबे समय बाद एक बार फिर एक्शन मोड में निगम, यहां से हटाया अतिक्रमण, देखें वीडियो
बीकानेर। लंबे समय बाद एक बार फिर प्रशासन रविवार को अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में नजर आया। दोपहर 12 बजे के बाद नगर निगम की टीम अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची। टीम को देखकर एकबारगी हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नगर निगम और यातायात प्रशासन की ओर से अंबेडकर सर्किल से तोलियासर भैरूंजी गली तक सड़क के दोनों तरफ लगी अस्थाई दुकानों और लगे ठेलों को हटाने की कार्रवाही की गई। इस दौरान मौके पर यातायात पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह मौजूद रहे। कार्रवाही के दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा दो-दो जैसी मशीन व डंपर की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन सुचारू रूप से जारी रहेगी।