
आसमान से गिरा रिमोट लगा इक्विंपमेंट :सीमा पार से आने की संभावना






श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के जैतसर इलाके के गांव एक बीपीएसएम में एक विचित्र इक्विपमेंट आसमान से जमीन पर आ गिरा। इक्विपमेंट हरदासवाली इलाके के किसान मनीराम मेघवाल के खेत में मिला। जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग खेत पर पहुंच गए। बॉर्डर एरिया के नजदीक होने से लोगों ने इसके सीमा पार से आने की आशंका भी जताई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर सीआई विक्रम चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने इक्विमेंट को कब्जे में ले लिया। इस इक्विंपमेंट में एक गुब्बारा लगा है। इसके साथ एक रिमोट और लंबी तार है। संभवत: यह इक्विपमेंट गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ा गया हो। आसमान में यह फटा और इक्विंपमेंट जमीन पर आ गिरा हो। इलाके में ऐसे उपकरण पहले भी मिलते रहे हैं। मौसम विभाग के अधिकृत सूत्रों ने ऐसा कोई इक्विपमेंट मिलने की जानकारी होने से इनकार किया। हालांकि उनका कहना था कि मौसम विभाग हवा का प्रेशर, डायरेक्शन सहित मेट्रोलॉजी के अलग-अलग पैरामीटर्स मापने के लिए ऐसे उपकरण छोड़ता है। उनका कहना था कि ऐसे उपकरण आसपास के पंजाब, हरियाणा इलाके से भी छोड़े हुए हो सकते हैं। सामान्यत: इन्हें छोडऩे का उद्देश्य मौसम की एक्टिविटी मापने का ही होता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह गुब्बारा श्रीगंगानगर से नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने बतााया कि श्रीगंगानगर से छोड़े गुब्बारों पर वे विभाग का मोबाइल नंबर भी लिखते हैं, जिससे इसके कहीं भी गिरने पर वे स्थिति स्पष्ट कर सकें।


