महाराजा सूरजमल के आदर्शों को किया याद

महाराजा सूरजमल के आदर्शों को किया याद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा सूरजमल जी के 257 वें बलिदान दिवस पर जाट छात्रावास जयपुर रोड में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इस दौरान महाराजा सूरजमल जी की नीतियों व उनके विचारों को लेकर आएं हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड हनुमान चौधरी द्वारा की गई।मुख्य अतिथि किसान छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन राम थालोड़ रहे। इस दौरान बीकानेर के दोनों किसान जाट छात्रावास जयपुर रोड – रानी बाजार दोनों के पुनर्निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। पुनर्निर्माण समिति सदस्य रोहित बाना ने बताया कि जाट छात्रावास पुनर्निर्माण समिति के नेतृत्व में शानदार कार्य प्रगति पर है। जिसमें जाट समाज बढ़-ढ़कर अपना सहयोग दे रहा है। इस मौके पर कोडाराम भादू ,धर्मपाल खीचड़,सीताराम चौधरी,मोहन सियाग,धर्म चंद चौधरी,शिवलाल गोदारा,इमीचंद पूनियां,रोहित बाना, तोलाराम सिहाग,राकेश गोदारा,रामकिशन गोदारा,सीता राम सियाग,रामरतन कुकणा,महेंद्र ढाका,चंदन सिंह ढिल्लों,गजानंद चौधरी,भरत,विशाल गोदारा,अनिल सुंडा,महेंद्र गोदारा,अशोक कुमार,हरलाल रिंटोड़ , जयपाल चौधरी,राम सिंह सांगवान,गिरधारी राम गोदारा,चंद्रेश सियाग,जगमाल लेघा,महावीर गोदारा,अशोक राव,ओम प्रकाश सियाग,दिनेश गोदारा,राम सियाग,नरेश चौधरी,किशन चौधरी , रामचंद्र भादू , संजय कड़वा , सुनील गाट,मनीष,डॉ मनोज गोदारा,रामनिवास,राजेश झुरिया,आसाराम बिजारणिया , कुंभाराम लेगा , रामप्रताप गोदारा, हनुमान सारण , सीताराम सियाग, हेतराम, रामनिवास , हेमेंद्र बाना,हंसराज भादू,बीरबल मुंड,गिरधारीलाल कुकण,सतीश चौधरी,रूपा राम गोदारा , विकास सियाग ,अरूण थोरी, कृष्ण गोदारा,विजयपाल,रामनिवास गोदारा,बजरंग दुसाद,रामचंद्र जी ,धर्मपाल सिंह खीचड़,सांवरलाल मान , मोनू सहारण,ओमकार डेलू  ,जोगेंद्र सिंह पूनिया हेमाराम जाखड़ ,रामचंद्र साहू ,भंवरलाल पोटलिया,शीशपाल मोटसरा ,भंवर लाल सांगवा,रोहित गोदारा,महावीर मूंड,राम गोदारा इत्यादि सैकड़ों सदस्यों ने महाराजा सूरजमल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अपने विचार रखें ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |