Gold Silver

ऐसे बचे कोरोना वायरस से,महायज्ञ में बताया उपाय

गायित्री महायज्ञ का समापन कल
बीकानेर। नापासर के समाजसेवी दमजी झंवर ने बताया कि नापासर के गायित्री मन्दिर में श्री गायित्री पुरश्चरण महायज्ञ के आठवें दिन महायज्ञ में परम पूज्य दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज अधिष्ठाता ब्रहमगायित्री आश्रम सागर ने अपने आशीर्वचन से सभी ग्रामवासियों को लाभान्वित किया । साथ ही गायित्री मन्त्र की महिमा का बखान करते हुए मन्त्र जाप के फायदे बताये और दाताश्री ने वर्तमान में पूरे भारत देश में फैले कोरोना वायरस से बचाव का सन्देश देते हुए बताया कि सभी व्यक्तियों को अपने पास मलमल के कपडे में 2 लोंग, 1 इलायची, 1 कपूर टिक्की व 1 फूल जावित्री का रखना चाहिए जिससे कोरोना वायरस आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पायेगा। महायज्ञ के उपरान्त बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं अनंतवीर जैन का स्वागत किया गया और दोनों अतिथियों ने महायज्ञ के सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस यज्ञ का समापन कल 5 मार्च होगा और इस यज्ञ में लगभग 91 जापक पंडित विराजमान है। महायज्ञ को सफल बनाने एवं इसकी व्यवस्था किशनलाल पारीक, गौरीशंकर मूंधड़ा, दमजी झंवर, मूलचंद मूंधड़ा, किशनलाल जोशी शास्त्री जी द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp 26