Gold Silver

बडी तादाद में धर्मयात्रा हुई शुरु, शहर के कई इलाकों से होती हुई जूनागढ़ पहुंचेगी

बडी तादाद में धर्मयात्रा हुई शुरु, शहर के कई इलाकों से होती हुई जूनागढ़ पहुंचेगी
बीकानेर। नववर्ष के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दु जागरण मंच के सान्निध्य में धर्मयात्रा निकाली जाती है जिसमें शहरवासी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। धर्मयात्रा एमएम ग्राउड से शुरु होकर नत्थुसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा होते हुए जूनागढ़ के आगे आयेगी जहां महाआरती होने के बाद यात्रा समापन होगा। धर्मयात्रा का स्वागत हिन्दु व मुस्लिम भाई भी करते नजर आते है।

Join Whatsapp 26