
20 तक तैयार हो जाएंगे राहत पैकेट
















बीकानेर। माहेश्वरी समाज के बीकानेर में जन्मे हाल मुंबई निवासी उद्योगपति आर के दम्माणी द्वारा कोरोना वायरस आपदा में जरूरतमंदों के लिये अपनी जन्मभूमि बीकानेर में 21000 पैकेट राहत सामग्री के वितरण हेतु महेश्वरी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी एवं शैलेंद्र देवड़ा से चर्चा की। माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश करनानी ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल तक 21000 राहत सामग्री के पैकेट तैयार करवा लिए जाएंगे और इन राहत सामग्री पर पैकेटों को जिला प्रशासन की मदद से हर जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा । इन राहत सामग्री पैकेट में 10 किलो आटा 1 किलो चीनी 1 किलो चना दाल आधा लीटर तेल एवं मिर्च मसाले आदि डालकर इन पैकेटों को तैयार किया जाएगा । परिचर्चा में श्रीराम सिंघी, सोहनलाल गट्टानी, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, जुगल राठी, भतमाल पेड़ीवाल एवं रमेश सिंगी आदि उपस्थित हुए ।


