Gold Silver

राहत की खबर : बीकानेर में पेट्रोल 113 रुपए, डीजल 98.33 रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। बीकानेर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी से दोनों के भाव करीब एक महीने पुराने स्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल अभी भी सौ रुपए से अधिक बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि डीजल अब सौ रुपए से नीचे चला गया है। केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने से राज्य सरकार का कुछ हिस्सा भी कम हो गया है। ऐसे में पेट्रोल में 6.36 रुपए और डीजल में 12.68 रुपए की कमी आई है। राहत के बाद बीकानेर में एक्साइज का भार 6.36 रुपए कम हुआ। ऐसे में यहां पेट्रोल की दर अब 113.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ठीक इसी तरह डीजल की कीमत 111 रुपए से कम होकर सौ रुपए से नीचे हो गई। केंद्र सरकार ने डीजल की कीमत पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इससे 12.68 रुपए प्रति लीटर की दर कम हो गई। अब बीकानेर में 98.33 रुपए प्रति लीटर डीजल हो गया है।

Join Whatsapp 26