बीकानेर से राहत भरी खबर, अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत

बीकानेर से राहत भरी खबर, अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना के मामले में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति केरल की है। वहां पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत के लगभग है, वहीं प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी वहां 30,007 नए मामले प्रकाश में आए। देश के नए केसेज में केरल की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत से ज्यादा है। वहां कोविड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे।
ऐसे में हमारे जिले बीकानेर की बात की जाए तो जिला संक्रमण से अछूता न होने के कारण चिंता बढऩा वर्तमान में लाजमी है। जरा सी भी अनदेखी, लापरवाही आने वाले समय में शहर को मुश्किल हालातों व चुनौतियों से रूबरू करवा सकती है। जिले में एक्टिव मामलों तथा एक-आध रोज में पॉजिटिव रोगी के मिलने से लगातार चिंताएं बनी हुई है। शुक्रवार को भी कोरोना से शून्य रिकवरी एवं पॉजिटव आंकड़ा रहना आरामदायक अवश्य रहा, लेकिन संक्रमण की मौजूदगी निरन्तर सावधानी बरतने एवं समय रहते संभलने की ओर इशारा कर रही है। जिले में मौजूद सभी एक्टिव केस होम क्वारेंटइन हैं तथा उनका उपचार जारी है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 27-08-2021

कुल सेम्पल- 1030
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |