Gold Silver

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मरीजो को दी राहत

महाजन। कस्बे में बीकानेर चर्म रोग विशेषज्ञ व महाजन स्थित मोनिका मेडिकोज के तत्वाधान में गुरुवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन कर जरूरत मंद मरीजो का इलाज कर राहत दी। मोनिका मेडिकोज के संचालक विनोद कुमार भोजक ने बताया कि शिविर में बीकानेर पीबीएम चिकित्सक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के चिकित्सक डॉ विनीत कुमार व टीम ने अपना सहयोग दिया। शिविर में मरीजो का निःशुल्क चेकअप किया गया । शिविर में ६५ मरीजो का इलाज कर राहत दी गई । शिविर में सुबह से कस्बे व आस पास के गांवों के मरीजो की भारी भीड़ रही । शिविर में अशोक रँगा,कुलदीप भोजक व प्रवीण भोजक ने भी मरीजो के लिए व्यवस्था करने में सहयोग किया।

Join Whatsapp 26