
कोटगेट-केईएम रोड पर जल्द मिलेगी जाम से राहत, पढ़ें ये खबर




कोटगेट-केईएम रोड पर जल्द मिलेगी जाम से राहत, पढ़ें ये खबर
शहर के हृदय स्थल कोटगेट, स्टेशन रोड और केईएम रोड पर लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान की दिशा में अब ठोस कदम उठाए गए हैं। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी और व्यापारियों ने यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एकतरफा यातायात व्यवस्था, बैरियर शिफ्टिंग और पार्किंग स्थल विकसित करने पर सहमति बनी। बता दें कि बीकानेर के मुख्य बाजारों को जोड़ने वाले कोटगेट और केईएम रोड पर रोजाना ट्रैफिक जाम से आमजन और व्यापारी दोनों परेशान रहते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को व्यापारियों ने यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण के साथ कोटगेट, स्टेशन रोड और फड़ बाजार कॉर्नर का निरीक्षण किया। राठी ने बताया कि कोटगेट से फड़ बाजार कॉर्नर और फड़ बाजार कॉर्नर से स्टेशन रोड की तरफ एकतरफा यातायात लागू किया जाए। रतन बिहारी पार्क के पास चौपहिया वाहनों का बैरियर प्रेमजी पॉइंट पर शिफ्ट किया जाए, ताकि वाहन पार्किंग सुविधा का बेहतर उपयोग कर सकें।
इन मुद्दों पर हुई ट्रैफिक पुलिस से चर्चा
मुख्य बाजारों के पास ठेले और सड़क किनारे दुकानें हटाई जाएं, जिससे सड़क चौड़ी होकर यातायात सुचारू रहे। इस मौके पर बीकानेर रेडीमेड और होजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति लाल कोचर ने मुख्य बाजारों के आसपास स्थायी पार्किंग स्थल बनाने की मांग रखी। यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने तत्काल प्रभाव से एकतरफा ट्रैफिक लागू करने के निर्देश दिए और व्यापारियों से अपील की कि वे और उनके कर्मचारी अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।

