
बीकानेर में तेज गर्मी से मिली राहत, बादल छाए, क्या होगी बारिश, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को आज राहत मिली है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर, चूरू समेत कई शहरों में सुबह हल्के बादल छाए, जिससे गर्मी का असर कम रहा। पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण रेगिस्तानी इलाकों में भी पारा लुढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक लोकल साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर के कारण वेस्टर्न हवा आनी बंद हो गई। तापमान में भी गिरावट हो रही है। हालांकि बूंदाबांदी के फिलहाल कोई आसार नहीं है। बीकानेर में सुबह हल्के बादल छाए रहने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। यही स्थिति पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, चूरू समेत अन्य जिलों में रही।


