बीकानेर में लगातार दूसरे दिन तेज गर्मी से राहत, अब आगे क्या?

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन तेज गर्मी से राहत, अब आगे क्या?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत रही। जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में आज सुबह और दोपहर बाद तेज आंधी चली। आसमान में बादल छा गए। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। आंधी और बारिश के कारण गंगानगर में आज दिन का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 40 से नीचे पहुंच गया। वहीं, दूसरे 4 शहरों में भी आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो कल से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने लगेगी और गर्मी तेज होने लगेगी।

प्रदेश में मौसम की स्थिति देखे तो आज गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में तेज धूलभरी आंधी चली। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं और अलवर के एरिया में भी दोपहर बाद तेज हवाएं चली। जैसलमेर में तेज आंधी चलने के कारण मिट्‌टी के टीले एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। जिसके कारण यहां बनी कई सड़कों पर मिट्‌टी जमा हो गई। मौसम के इस बदलाव से गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, पिलानी, सीकर, फलौदी समेत अन्य जगहों पर 0.5 से 3.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया। सबसे कम तापमान आज गंगानगर जिले में 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

पश्चिमी राजस्थान के अलावा पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर में देर शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला। यहां भी कुछ जगहों पर हल्की धूलभरी आंधी चली। इससे पहले धौलपुर में आज दिन का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |