[t4b-ticker]

यात्रियों को राहत : बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए, सीकर के रास्ते होकर चलती है

यात्रियों को राहत : बीकानेर से चलने वाली इस ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए, सीकर के रास्ते होकर चलती है

रेलवे ने बीकानेर-साईंनगर शिर्डी ट्रेन के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने इस महीने के लिए ट्रेन में एक थर्ड एसी और एक स्लीपर डिब्बे की बढ़ोतरी की है। बता दें कि यह ट्रेन सीकर के रास्ते होकर चलती है। इसका सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ट्रेन संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक और शिर्डी से 4 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक एक थर्ड एसी और एक सेकेंड स्लीपर डिब्बे की बढ़ोतरी की है।

शाम 6 बजे सीकर पहुंचती है ट्रेन

बता दें कि यह ट्रेन बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होती है। जो शाम को 6 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचती है। यहां पर 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन 6:05 पर रवाना होती है,, जो दूसरे दिन शाम को 7 बजे शिर्डी पहुंचती है।

वापसी में ट्रेन शाम को 7:35 पर शिर्डी से रवाना होती है, जो दूसरे दिन रात को 11:25 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां पर 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन 11:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचती है।

Join Whatsapp