रिलायंस की गूगल-मेटा के साथ पार्टनरशिप, AGM में हुई जियो आईपीओ समेत कई घोषणाएं

रिलायंस की गूगल-मेटा के साथ पार्टनरशिप, AGM में हुई जियो आईपीओ समेत कई घोषणाएं

रिलायंस की गूगल-मेटा के साथ पार्टनरशिप, AGM में हुई जियो आईपीओ समेत कई घोषणाएं

खुलासा न्यूज़। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की अुगवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज शुक्रवार को 48वीं सालाना जनरल मीटिंग हुई है। इस मीटिंग को मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने भी संबोधित किया है और ग्रुप से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं। जैसा कि उम्मीद थी, अंबानी ने रिलायंस जियो के आईपीओ की भी घोषणा कर दी है। अंबानी ने एजीएम में बताया कि ग्रुप की पारंपरिक और गैर पारंपरिक वर्कफोर्स बढ़कर 6.8 लाख लोगों की हो गई है। उन्होंने कहा कि वे अगले कुछ वर्षों में इसे 10 लाख से अधिक लोगों तक बढ़ते देखना चाहते हैं।

एजीएम में अंबानी ने गूगल के साथ एआई के लिए पार्टनरशिप की भी घोषणा की है। इसके अलावा अंबानी ने एजीएम में मेटा के साथ नए इंडिया फोकस्ड एआई जॉइंट वेंचर की भी घोषणा की है। एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि ग्रुप साल 2026 की पहली छमाही में जियो को लिस्ट करने की योजना बना रहा है। यानी अगले साल की शुरुआत में जियो का आईपीओ आ सकता है। मुकेश अंबानी ने एजीएम में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी की घोषणा की है। इसका नाम रिलायंस इंटेलिजेंस है।

आकाश अंबानी ने एजीएम में वॉइस एनेबल्ड सर्च असिस्टेंट RIYA को भी इंट्रोड्यूस कराया। यह कंटेंट खोजने में मदद करता है। आकाश ने कहा कि अब आपको सर्च या स्क्रॉल करने की जरूर नहीं है। आपको जो कंटेंट चाहिए, उसके बार में रिया से पूछ सकते हैं। रिलायंस एजीएम में जियो एआई क्लाउड की नेक्स्ट जनरेशन को भी लॉन्च किया गया है। जियो प्लेटफॉर्म्स के सीईओ किरन थॉमस ने कहा कि यह स्टोरेज से काफी अधिक है। यह एक एआई पावर्ड मैमरी कंपेनियन है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |