श्री आशापुरा भक्त मंडल बीकानेर द्वारा भंडारा सेवा के पोस्टर का विमोचन

श्री आशापुरा भक्त मंडल बीकानेर द्वारा भंडारा सेवा के पोस्टर का विमोचन

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाद्रपद भादवे की अष्टमी तिथि से ग्यारस तिथि तक पोकरण स्थित श्री आशापुरा माताजी मंदिर में पहुंचने वाले सभी भक्तों और दर्शनार्थियों हेतु आशापुरा भक्त मंडल द्वारा 31 अगस्त से तीन सितंबर तक मंदिर प्रांगण में भंडारे और प्रसाद रूपी भोजन की निशुल्क व्यवस्था का पोस्टर का नत्थूसर गेट स्थित माताजी के मंदिर में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास द्वारा विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर भक्त मंडल के अरुण व्यास ने बताया की दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु 31 अगस्त को रात्रि भोजन, एक सितंबर को सुबह व शाम दोनों समय का भोजन तथा दो सितंबर को सुबह का भोजन तथा तीन सितंबर को सुबह के भोजन की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में ही रहेगी तथा यह सेवा प्रथम बार आरंभ की जा रही है जो आगामी वर्षो में अनवरत चलेगी। पोस्टर विमोचन अवसर पर ओमप्रकाश बिस्सा, भंवरलाल व्यास, रामेश्वर बिस्सा, राजेश्वर बिस्सा, नटवर व्यास, गोपाल बिस्सा, नरनारयण स्वामी, वेदप्रकाश बिस्सा, मुरली किराडू , सुनील पुरोहित, राजकुमार जोशी, गुलशन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |