
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की पुस्तक का विमोचन कल





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की पुस्तक का विमोचन कल यानि बुधवार को होगी। घरेलू और आयुर्वेद के नुस्खों की तीसरी पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के अतिथि अर्जुन अवार्डी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, मगनसिंह राजवी एवं जोगेन्द्र सिंह चौहान होंगे। पूर्व शहर जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान कोलायत जयवीरसिंह भाटी, पूर्व प्रधान बीकानेर राधा सियाग सहित कई जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहेंगे। ज्ञात रहे कि भाटी गोचर बचाओ आंदोलन से भी सक्रियता से जुड़े है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



