Gold Silver

शादी का सामान खरीदने जा रहे थे परिजन, पिकअप पलटने से दादा-पोते व पोती की मौत

बीकानेर. शादी की खुशियां बुधवार को एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। बीछवाला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत व आठ घायल हुए। सभी घायलों का पीबीएम में इलाज करवाया जा रहा है तथा तीनों के शव मोर्चरी में रखवाया गया है। बीछवाला थाना क्षेत्र के हुसंगसर फांटे के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दादा के साथ पोते और पोती की मौत हुई है। हादसे में करीब आठ लोग घायल हुए। परिजन शादी के सामान की खरीदारी करने जा रहे थे। थानाधिकारी मनोज शर्मा व डीएसपी पवन भदौरिया भी पीबीएम पहुंचे।

Join Whatsapp 26