
पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों ने युवक पर किया हमला, पीबीएम में ईलाज जारी





पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों ने युवक पर किया हमला, पीबीएम में ईलाज जारी
खुलासा न्यूज़। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में युवक पर लाठी,सरियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में भुट्टों का बास के रहने वाले शहजाद ने अपने बहन के पति अमीन खा, देवर कालू खां, शौकत, हाजी एवं आमीन पुत्र सत्तार खां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन गुड्डी की शादी अमीन से हो रखी है। उसके ससुराल वालों से उसकी पारिवारिक रंजिश है। वह पिकअप गाड़ी चलाता है। रविवार सुबह बीछवाल रीको में सामान लोड करने गया था। सुबह दस बजे आरोपी आए और लाठी-सरियों से हमला कर दिया। फैक्ट्री मालिक व अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। बाद में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |