Gold Silver

रेखा ने फिर बढ़ाया बीकानेर का मान, नेशनल गेम में जीता रजत पदक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर कार्यरत रेखा आचार्य, सीनियर तकनीशियन/यांत्रिक (सी एंड डब्ल्यू) ने काशीपुर , उत्तराखंड में 8 से 13 अगस्त तक आयोजित हो रहे 49वें पुरुष एवं 41वीं महिला सीनियर नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीता है। रेखा ने भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 69 किलो भार वर्ग में स्क्वैट लिफ्ट में 212.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 110 किलोग्राम और डेड लिफ्ट में 172.5 किलोग्राम कुल 495 किलोग्राम भार उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आचार्य ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार 8वीं बार सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीता है।

Join Whatsapp 26