
रीट लेवल.2 की प्रतीक्षा सूची जारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लंबे समय से प्रतीक्षारत रीट 2018 की लेवल 2 की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। सूची में 2565 अभ्यार्थियों के नाम शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह सूची जारी की है। वहीं सूची जारी होने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्विटर के माध्यम से चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया कि शिक्षक भर्ती 2018 के तहत लेवल द्वितीय के शेष रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी की गई है । जिसमें 2565 लोग चयनित हुए हैं, जिनको शीघ्र ही जिला आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। सभी नवचयनितों को बधाई।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलो तने रीट 2018 परीक्षा लेवल.2 के पात्र अभ्यर्थियों की दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी करने का आदेश दिए थे। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के लिए रीट लेवल 2 की दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी क रने के निर्देश दिए थे। उन्होंने एक ट्वीट में भी लिखा था कि रीट .2018 परीक्षा लेवल.2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी करने का भी निर्णय लिया है। इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।


