
बीकानेर में होली पर होने वाली रम्मतों का पूर्वाभ्यास,देखे वीडियों





बीकानेर। बीकानेर में होली पर होने वाली रम्मतों का पूर्वाभ्यास होली से लगभग एक महीने पहले शुरू हो जाता है। यह पूर्वाभ्यास विभिन्न स्थानों पर रम्मत मंडलों द्वारा आयोजित किया जाता है। होलाष्टक में मंचित होने वाली रम्मतों का अभ्यास चल रहा है बसंत पंचमी से प्रारंभ हुए रम्मता के अभ्यास में देर शाम तक से मध्य रात्रि तक रम्मतों के कथानक अनुसार गीत संवाद दोहे चोबले, गजलों की टेर गूंज रहते है रम्मत उस्तादों और वरिष्ठ कलाकारों के सानिध्य में रहमतों का अभ्यास चल रहा है वहीं बिस्सा चौक में भी आशापुरा नाट्य कला एवं संस्था द्वारा उस्ताद गुरुदेव रमणसा बिस्सा द्वारा स्थापित की गई रम्मत की रिहर्सल भी बसंत पंचमी से शुरू हो चुकी है। बिस्सो के चौक में लगभग 200 वर्ष पुरानी रम्मत की परंपरा का निर्वाह करते हुए एक साल भक्त पूरणमल और दूसरे साल शहजादी नौटंकी की रम्मत का मंचन किया जाता है उस्ताद किशन जी बिस्सा जानकारी देते हुए बताया कि19 मार्च को मंचित होने वाली भक्ति पूर्ण सिंह रम्मत के माध्यम से लोगों को लुप्त होती परंपराओं को जीवित रखने का उद्देश्य आज के आधुनिक युग में जहां लोग मोबाइल टीवी व अन्य संसाधनों से चिपके रहते हैं ।वही विश्व के चौक में रमत के दौरान तीन पीढिय़ों के लोग एक साथ रमत का रिहर्सल और मंचन करते हैं दादा,बेटा और पोता एक साथ इस रम्मत में पत्र बनाकर मंचन करते हैं वहीं इसी चौक में पूर्व मंत्री बी.डी कल्ला मकान भी यहां स्थापित है पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला भी इस रमत के पत्र और रमत के मंचन के दौरान उपस्थित रहते हैं बिस्सा चौक की के कलाकार बीकानेरी नहीं जयपुर सहित देश के अनेक अनेक कोनों में आकर का मंचन कर चुके हैं और बड़े अनेक सम्मान से सम्मानित भी होते रहे हैं
पूर्वाभ्यास में शामिल गतिविधियां
संवादों का अभ्यास: रम्मत के कलाकार अपने-अपने संवादों का अभ्यास करते हैं।
गीतों का अभ्यास: रम्मत में गाए जाने वाले गीतों का अभ्यास किया जाता है।
नृत्य का अभ्यास: रम्मत में होने वाले नृत्य का अभ्यास किया जाता है।
वेशभूषा और प्रॉप्स: रम्मत के लिए वेशभूषा और प्रॉप्स तैयार किए जाते हैं।
मंच का निर्माण: रम्मत के मंच का निर्माण किया जाता है।
कुछ प्रमुख रम्मत मंडल
आशापुरा नाट्य कला संस्थान
लटियाल कला केंद्र
स्वांग मेहरी
हडाऊ मेहरी
शहजादी नौटंकी
रम्मतों का मंचन
रम्मतों का मंचन होली के त्योहार के दौरान विभिन्न स्थानों पर किया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख स्थान हैं:
बिस्सा चौक
कीकाणी व्यासों का चौक
आचार्यों का चौक
मरुनायक चौक
बारह गुवाड़
रम्मतों का महत्व
रम्मतें बीकानेर की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक हैं। ये रम्मतें सामाजिक संदेशों और नैतिक मूल्यों को भी दर्शाती हैं।
यह भी ध्यान दें
रम्मतों का पूर्वाभ्यास आम तौर पर शाम को होता है।
रम्मतों का मंचन रात को होता है।
रम्मतों का प्रवेश मुफ्त होता है।


