
बीकानेर: इस तारीख से शुरू हो जाएगी नियमित पेयजल आपूर्ति






बीकानेर. नहरबंदी के चलते एकांतरे पेयजल आपूर्ति से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। इंदिरा गांधी नहर में हरिके बैराज से छोड़ा गया पानी राजस्थान फीडर में बीरधवाल हेड तक पहुंच गया है। ऐसे में जलाशयों और डिग्गियों में अगले दो-तीन दिन में पानी भरना शुरू हो जाएगा। इससे 8 जून से पेयजल आपूर्ति नियमित हो जाएगी। पहले की तरह रोजाना पेयजल आपूर्ति शहर व ग्रामीण क्षेत्र को दी जाने लगेगी। इंदिरा गांधी नहर में पानी की मात्रा बढ़ाकर सात हजार क्यूसेक कर दिया गया है। अभी 15 जून तक पेयजल आवश्यकता के लिए पानी चलेगा। इसके बाद रेगुलेशन जारी कर सिंचाई के लिए पानी दिया जाने लगेगा। जलदाय विभाग के अनुसार, 7 जून तक पानी बीकानेर के दोनों जलाशयों बीछवाल तथा शोभासर में पहुंच जाएगा। इसके अगले दिन से शहर में पानी की नियमित आपूर्ति कर दी जाएगी। दोनों जलाशयों में पौने दो मीटर तक पानी बचा है। अभी पांच-सात दिन तक एकांतरे आपूर्ति का पानी बचा है। नहरबंदी के बाद पानी छोड़ने पर आईजीएनपी और वितरिकाओं में ठहरे पानी और पहली बार पहुंच रहे पानी की गुणवत्ता की जांच की गई है। जलदाय विभाग ने नहर के पानी के नमूने लेकर लैब से जांच करा ली है। इसमें पानी तय मापदंड पर खरा उतरा है। ऐसे में नहर में पानी वितरिकाओं के माध्यम से जलाशयों और डिग्गियों में सीधा भरा जा सकता है।


