
जनआधार कार्ड लेकर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, अगले महीने से दिए जाएंगे फूड पैकेट






बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित दो लाख 98 हजार परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट अगले महीने से मिलेंगे। फूड पैकेट लेने के लिए पात्र परिवार को जनआधार कार्ड के जरिए 24 अप्रैल से 30 जून तक लगने वाले महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश में एक करोड़ छह लाख परिवार लाभान्वित होंगे, जबकि बीकानेर में 13 लाख से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा। वहीं, उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर लेने के लिए एलपीजी आईडी और जनआधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
हां सिलेंडर लेते समय कनेक्शन धारक को 1140 रुपए एजेंसी को देने होंगे। बाद में केंद्र व राज्य की सब्सिडी के बाद शेष 640 रुपए उसके खाते में जमा होंगे। योजना से बीकानेर जिले के दो लाख 49 हजार 206 उज्जवला कनेक्शन धारकों को फायदा मिलेगा। अभी खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवार के प्रति व्यक्ति को हर महीने पांच किलो गेहूं मिलता है, जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा योजना में मिलने वाला पांच किलो प्रति व्यक्ति गेहूं जनवरी 23 से बंद हो चुका है। उधर डीएसओ ग्रामीण भागूराम महला ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी, 100-100 ग्राम धनिया-मिर्च व 50 ग्राम हल्दी दी जाएगी। ये पैकेट उन लोगों को मिलेंगे, जो खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है।
महंगाई राहत कैंप में ये योजनाएं शामिलराज्य सरकार के आदेश पर जिलों में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन शहरों और प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। तभी महंगाई राहत कैंप जिले में नगरपालिका, ग्राम पंचायत, वार्ड वाइज लगाए जाएंगे। बीकानेर में 70 जगहों पर यह कैंप स्थायी तौर पर चलेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। कैंप में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व किसानों को दो हजार यूनिट, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस कार्य, पालनहार योजना की बढ़ी हुई राशि लेने के लिए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में 25 लाख रुपए तक बीमा रजिस्ट्रेशन व अन्य काम होंगे।


