
इतनी तारीख तक होंगे रजिस्ट्रेशन, छठीं से 12वीं के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन






इतनी तारीख तक होंगे रजिस्ट्रेशन, छठीं से 12वीं के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर। स्कूली शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी और निजी स्कूलों में इनोवेशन के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत बीकानेर के कई स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इन स्कूलों के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट तैयार कर सकेंगे। उसके लिए 30 नवंबर तक स्कूल मैराथन 2024- 25 होगी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट अपनी पसंद के अनुसार सामाजिक समस्याओं को पहचान कर, कार्य क्षमता के रूप में इन्नोवेटिव समाधान के प्रोजेक्ट्स बनाकर, ऑनलाइन सबमिट करेंगे।
इसमें शिक्षक और स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन होंगे। बीकानेर संभाग के प्रभारी दीपक जोशी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट की पांच- पांच टीमों का स्कूल इनोवेशन मैराथन कार्यक्रम के तहत नॉमिनेशन होगा। स्टूडेंट्स की स्किलिंग, क्षमता निर्माण व डिजाइन थिंकिंग के लिए मॉड्यूल की प्रक्रिया 30 नवंबर तक होगी। 30 नवंबर तक प्रोजेक्ट आईडिया सबमिट कर सकेंगे।


