
पुनरासर मेले में सेवा करने वाली गाडिय़ों का रजिस्ट्रशन इन जगहों से होगा





पुनरासर मेले में सेवा करने वाली गाडिय़ों का रजिस्ट्रशन इन जगहों से होगा
बीकानेर। पुनरासर मेले के लिए दो दिन बीकानेर शहर व आसपास के ग्रामीण पैदल जाते है। इनकी सेवा के लिए पूरे रास्तेभर सेवादारों द्वारा अलग अलग खाने पीने की सेवा लगाई जाती है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन ने सेवा में जाने वाली गाडिय़ों के लिए पास जारी कर रही है। इस बारे में खुलासा ने यातायात निरीक्षण नरेश निवार्ण ने दूरभाष पर बताया कि जो भी गाड़ी सेवा के लिए जा रही है । सेवा में जाने वाली गाडिय़ों में दो गाडिय़ों का पास ही जारी किया जायेगा। इसके लिए संबंधित थाने में जाकर संपर्क कर सकता है। अगर संबंधित थाने में नहीं जाते है तो वो अपनी दो फोटो आईडी कार्ड व लाइसेंस की कॉपी लेकर यातायात पुलिस से संपर्क कर सकता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |