
बीकानेर में सोलर प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,100 यूनिट फ्री ले रहे कस्टमर्स को मिल सकेगी 150 यूनिट फ्री





बीकानेर में सोलर प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,100 यूनिट फ्री ले रहे कस्टमर्स को मिल सकेगी 150 यूनिट फ्री
बीकानेर। बीकेईएसएल ने मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना में के तहत पंजीयन शुरू हो गया है। अब उपभोक्ता 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के लिए कम्पनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। हालांकि जो उपभोक्ता पहले से सौ यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत पंजीयन कराने के बाद उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 1.1 किलोवाट की सोलर यूनिट लगाने के लिए 17 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
सीईएससी राजस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों 150 यूनिट निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 1.1 किलोवाट की सोलर यूनिट लगाने पर केन्द्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना के तहत 33 हजार और राज्य सरकार की ओर से 17 हजार की सब्सिडी दी जा रही है।
उपभोक्ताओं को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की ओर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ मिल जाएगा। तीन किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर सूर्य घर की योजना के तहत अधिकतम 78 हजार व राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए की ही सब्सिडी मिलेगी।




