[t4b-ticker]

स्वामी केशवानंद कृषि विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ देवा राम सैनी ने देखी मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की व्यवस्था

स्वामी केशवानंद कृषि विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ देवा राम सैनी ने देखी मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह की व्यवस्था
बीकानेर। मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह अपना परिवार सेवा सदन का स्वामी केशवानंद कृषि विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार आईएएस डॉ .देवा राम सैनी ने गुरुवार को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजन व सेवा ले रहे लाभार्थियों से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी और पुनर्वास गृह में दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली । अवलोकन के दौरान उन्होंने देखा कि तय मेन्यू के अनुसार खाना बन रहा था। उनके द्वारा लाभार्थियों से यहां पर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में पूछने पर बताया गया कि यहां पर समय-समय सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। ग्रामीण उत्थान मानव संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल विश्नोई से पुनर्वास गृह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण लोगों का किस प्रकार किया जाता है । इस पर रामेश्वर लाल बिश्नोई ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सा टीम द्वारा समयबद्ध तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा उपलब्ध करायी जाती हैं। सैनी ने आश्रम में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर पाई और प्रसन्नता भी जताई।
इस मौके पर संस्था की ओर से रामेश्वर लाल विश्नोई ने साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । इस दौरान संस्थान के रामकिशोर बिश्नोई,मुकेश कुमार,सूर्यभान विश्नोई, जियाउर रहमान,पूनम चौधरी,सुमन चौधरी, जेठी देवी,मुकेश चौधरी,पवन शर्मा,रजनी शर्मा,लक्ष्मी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp