
क्षेत्रीय वन अधिकारी पर रेप का आरोप, नौकरी लगाने का झांसा देकर मकान में बुलाया, अश्लील वीडियो बना धमकी दी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर मील के विरुद्ध थाना क्षेत्र की एक महिला ने रेप करने, अश्लील वीडियो क्लिप बनाने, जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक गालियां देने के आरोप में सीओ रावतसर के आदेश पर रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया है कि लगभग एक महीने पहले वह गर्ल्स स्कूल रावतसर के पीछे बैग की दुकान पर बैग लेने के लिए गई थी। इस दौरान दुकान के काउंटर पर रेंजर रणवीर मील निवासी रावतसर बैठा था। आरोपी ने पीडि़ता से पूछा कि आप कितने तक पढ़ी हो तो प्रार्थिया ने कहा कि बीए की हुई है और बेरोजगार हूं। इस पर आरोपी ने कहा कि मैं यहां वन विभाग में रेंजर हूं और वर्तमान में तीन पदों पर कार्यरत हूं। आपको भी वन विभाग में नौकरी लगवा दूंगा। आप अपने सभी दस्तावेज लेकर एक-दो दिन में लीलू तैली और बाला के मकान वार्ड नंबर 2 रावतसर में पूछ लेना।
पीडि़ता अपने कागजात लेकर बाला तैली के घर पर गई तो थोड़ी देर में आरोपी वहां पर पहुंच गया और प्रार्थिया के दस्तावेज देखकर बोला कि आप बहुत पढ़ी लिखी हो आपको तो नौकरी पक्की मिल जाएगी और उसके बाद आरोपी प्रार्थिया को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर जिंदगी बनाने का कहकर जबरदस्ती कमरे के अंदर ले गया और प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा और बाहर से किसी ने गेट बंद कर दिया। आरोपी प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती कपड़े उतार कर बलात्कार करने लगा तो पीडि़ता चिल्लाने लगी, जिस पर आरोपी ने जाति सूचक गालियां निकालते हुए कहा कि तेरी यहां कोई सुनने वाला नहीं है अगर ज्यादा किया तो मैने तेरी अश्लील वीडियो बना ली है उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है किसी को रुपए देकर तेरे को जान से मरवा दूंगा। लोकलाज के भय से पीडि़ता चुप रही, लेकिन प्रार्थिया के साथ मजदूरी करने वाले एक जने ने कहा कि हनुमानगढ़ चलो आपको न्याय दिलाएंगे। जब मैं साथी मजदूर के साथ हनुमानगढ़ एसपी ऑफिस पहुंची तो आरोपी रणवीर मील ने गाड़ी से मेरा पीछा किया और प्रार्थिया को अकेले पाकर कहने लगा कि मेरे खिलाफ शिकायत करने की कोशिश की तो आए व्यक्ति व तेरे को जान से मरवा दूंगा। प्रार्थियों ने साथी को आवाज लगाई तो आरोपी वहां से भाग गया। रावतसर पुलिस ने आरोपी रेंजर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच सीओ रावतसर को सौंप दी है।


