
हिसाब-किताब में निकले 11 लाख 50 हजार रुपए, देने से किया इनकार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लाखों रुपए पेमेंट देने से इनकार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, सोलर कंपनी में काम किया था, जिसके बदले मिलने वाले पेमेंट को देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला बंगलानगर सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले मूलदास पुत्र बजरंग दास ने जैसलमेर के भनियाणा निवासी भौमसिंह पुत्र देवीसिंह के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि भोमसिंह ने उसको 8000 पाईलिंग में लेबर का काम जेक्सन सोलर कंपनी में दिया था। जिस पर उसके द्वारा लेबर का कार्य मार्च 2024 में पूरा कर दिया। जिसका हिसाब-किताब करने पर उसका 11 लाखा 50 हजार रुपए भोमसिंह में निकले। जिस पर परिवादी के द्वारा रुपए मांगने पर भौमसिंह ने देने से मना कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


