
क्राइम से जुड़ी दो खबरें : ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में रिफंड करवायी राशि, 29 लाखों रुपए की धोखाधड़ी






पीडि़त को रिफंड करवायी राशि
बीकानेर। ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में साइबर थाना की कार्रवाई से आज पीडि़त के खाते में फ्रॉड की राशि के एक लाख अस्सी हजार रूपये रिफण्ड करवाये गये। साइबर पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में थाना प्रभारी गोविन्द व्यास के नेतृत्व में सीसीआरसी टीम द्वारा तकनीकी साधनों को उपयोग करते हुए पीडि़त मोहित शर्मा के खाते से ट्रांसर्फर हुई राशि को फ्रीज करवाया गया एवं उसके बाद निरन्तर प्रयास करते हुए आज पीडि़त को 1,80,000 हजार रूपये रिफंड करवाये गये।
29 लाख रुपए की धोखाधड़ी
बीकानेर। धोखाधड़ी करते हुए 29 लाख रुपए हड़पने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला उदयरामसर निवासी दीनदयाल सिंह यादव ने रामलाल, धर्माराम, साहबराम व ओकारमल के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना विवेकनगर स्थित ओकारमल के मकान की बताई है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए मूल्यवान दस्तावेजों की कूटरचना करते हुए तथा कूटरचित होना जानते हुए उनका इस्तेमाल कर चंद्रकला यादव व अरुण कुमार यादव के साथ धोखाधड़ी करते हुए 29 लाख रुपए हड़प कर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


