
रीट स्टूडेंट 5 दिन बस में फ्री सफर कर सकेंगे,जूते, घड़ी, चूडिय़ां और कंगन पहने पर नहीं मिलेगी एंट्री
















रीट स्टूडेंट 5 दिन बस में फ्री सफर कर सकेंगे,जूते, घड़ी, चूडिय़ां और कंगन पहने पर नहीं मिलेगी एंट्री
जयपुर। राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए रीट का आयोजन किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेशभर के 14 लाख 29 हजार 800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। प्रदेश के 41 जिलों में 1731 एग्जाम सेंटर पर तीन अलग-अलग पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें एक लाख 14 हजार 696 वह अभ्यर्थी भी शामिल है। जिन्होंने लेवल – 1 और लेवल – 2 दोनों के लिए आवेदन किया है।
जयपुर में सबसे ज्यादा बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी
प्रदेशभर में होने जा रही रीट में सबसे ज्यादा 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी जयपुर में परीक्षा देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग और जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 27 फरवरी और 28 फरवरी को तीन पारी में जयपुर शहर के 233 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। सबसे कम 2894 अभ्यर्थी बालोतरा में परीक्षा देंगे।
एडमिट कार्ड पर होगा क्यूआर, फेस रिकग्निशन से मिलेगी एंट्री
इस बार रीट के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन होगा। ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी द्वारा लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो मिलान करने पर अगर फेस रिकग्निशन नहीं हुआ। अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही अंगूठे का निशान (फिंगरप्रिंट) भी लिया जाएगा।
सभी सेंटर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। पेपर सेंटर पर पहुंचने, खोलने और परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी होगी। इसके साथ ही पेपर को-ऑर्डिनेटर और फ्लाइंग के पास वीडियोग्राफर होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर सकेगा। ऐसे में अभ्यर्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
5 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री सफर
राजस्थान में रीट में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। अभ्यर्थियों को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी।


