
परीक्षा सेंटर पर प्रिंटर लगाकर बांटे थे REET के पेपर






REET पेपर लीक मामले में एसओजी ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया। एग्जाम से पहले ही रीट का पेपर गंगापुर सिटी के एक स्कूल सेंटर पर बांटा गया था। यहां प्रिंटर लगाया गया और मोटी रकम वसूलकर पेपर के प्रिंटआाउट बांटे गए। मास्टर माइंड भजन लाल से पूछताछ के बाद एसओजी ने इस मामले में एक जेईएएन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं भजनलाल को एसओजी ने 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि नकल गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रिंटर से पेपर के प्रिंट आउट निकालकर बांटे थे। एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सवाईमाधोपुर के बहरावड़ा कला के रामलखन जाट पुत्र बदरीलाल जाट व आटून खुर्द मानटाउन के अमृतलाल पुत्र रामेश्वर मीना को गिरफ्तार किया है। राम लाल जाट कुस्तला सवाईमाधोपुर में जेईएन पद पर कार्यरत है। भजनलाल से पूछताछ के बाद दो लोगों को भी सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
परीक्षा से 1 दिन पहले व्हाट्सऐप पर पेपर
मास्टरमाइंड भजनलाल ने परीक्षा से एक दिन पहले ही व्हाट्स ऐप पर पेपर लीक कर दिया था। जांच में पता लगा कि परीक्षा से पहले रवि मीना के स्कूल में पेपर का अलग से प्रिंट निकाल लिया था। JEN रामलखन जाट ने ही पेपर का प्रिंट निकालने के लिए अलग से प्रिंटर की व्यवस्था कराई थी। यह पेपर जेईएन ने अपनी पत्नी को भी दिया था। इसके बाद अपने रिश्तेदार को पेपर पढ़ने के लिए शेयर किया। इसी तरह से अमृतलाल ने भी पत्नी को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए दे दिया था।


